ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर है. 3 एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला का पहला मैच आज वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जा रहा है.


एक रिपोर्ट के अनुसार अधिकारी नागरिकता संशोधन क़ानून पर हो रहे विरोध से इतने ‘भयभीत’ हो गए हैं कि स्टेडियम में आने वाले लोगों को काले कपड़े न पहनने का निर्देश दे दिया है.  

मैच देखने गए एक शख़्स को स्टेडियम के बाहर रोका गया और उसने ट्विटर पर अपनी आपबीती सुनाई,

‘आज वानखेड़े स्टेडियम में था. यहां काला रंग ही बैन कर दिया गया है (टी-शर्ट, टोपी कुछ भी) क्योंकि ये विरोध का प्रतीक है.’  

बंदे ने अन्य ट्वीट में जो बताया उससे आंख की पुतलियां चौड़ी हो जायेंगी,

‘मेरे दोस्त को अंदर जाने दिया गया क्योंकि उसने तिरंगा लपेट लिया था.’  

पूरे वाक़ये पर ट्विटर की प्रतिक्रिया-