हाल ही में कर्नाटक के ‘ग्रीन फ़ॉरेस्ट’ से सामने आई एक तस्वीर सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हुई थी. इस दौरान काबिनी इलाक़े में स्थित ‘ग्रीन फ़ॉरेस्ट’ में एक ‘ब्लैक पैंथर’ नज़र आया था. सालों बाद लोगों को ऐसा नाज़ारा देखने को मिला था.  

इस बार फिर से काबिनी के ‘ग्रीन फ़ॉरेस्ट’ से एक अद्भुत तस्वीर सामने आई है. ये तस्वीर इसलिए भी अद्भुत क्योंकि ऐसे नज़ारे कम ही देखने को मिलते हैं. इस बार ये ‘ब्लैक पैंथर’ अकेले नहीं, बल्कि एक लेपर्ड के साथ नज़र आया.  

news18

इस अद्भुत तस्वीर को वाइल्ड लाइफ़ फ़ोटोग्राफ़र मिथुन ने क्लिक किया है. मिथुन ने ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. तस्वीर में ब्लैक पैंथर (साया) इस बार अपने एक साथी लेपर्ड (क्लियोपेट्रा) के साथ दिखाई दे रहा है.  

View this post on Instagram

The Eternal Couple . Saaya and Cleopatra have been courting since 4 years now and whenever they are together it’s a sight to behold. The forest comes alive as they trot nonchalantly in his fabled kingdom. Usually in the courting pairs generally it is the Male who takes charge and moves around with the female following close behind. But with this couple it was definitely Cleo who was in charge while the Panther followed. . This was shot on a surreal winter morning when a single Deer alarm led me to this breathtaking sight. . #kabini #love #leopard #nikon #wild #Natgeo #mithunhphotography #instagood #instadaily #jungle #bigcat #forest #wildlifephotography #nature #wildlife #blackpanther #melanistic #therealblackpanther #thebisonresort

A post shared by Mithun H (@mithunhphotography) on

इस दौरान मिथुन लिखते हैं ‘आमतौर पर इस तरह के जोडों में ये देखा जाता है जो मेल होता है वो अक्सर फ़ीमेल के इर्द गिर्द घूमता रहता है, लेकिन इस केस में ब्लैक पैंथर (साया) फ़ीमेल है, जिसके आगे पीछे लेपर्ड (क्लियोपेट्रा) घूमता हुआ पाया गया. ये दोनों पिछले 4 सालों से साथ हैं.  

twitter

‘नेट जियो वाइल्ड’ के साथ काम कर चुके लाइफ़ फ़ोटोग्राफ़र मिथुन ने कहा कि, ये तस्वीर विंटर की एक सुबह का है. जब मैं एक हिरन की आवाज़ सुनने के बाद उसके पीछे गया, तो मुझे जंगल में ‘साया और क्लियो’ नज़र आए. इस दौरान ही मुझे ये अद्भुत तस्वीर क्लिक करने का मौक़ा मिला.