जब भी हम कोई नई चीज़ घर लाते हैं, पूजा अर्चना कर भगवान को धन्यवाद कहना नहीं भूलते. ऐसा ही विदेशों में भी होता है. मगर चीन के एक शख़्स को ऐसा करना उस वक़्त महंगा पड़ा गया, जब उसकी ब्रैंड न्यू कार उसी के सामने जलकर राख हो गई.

autoweek

दरअसल, हुआ यूं के Jiangsu शहर का एक नागरिक सरकार को दोगुनी कीमत देकर BMW Sedan ख़रीद कर लाया. दोगुनी इसलिए क्योंकि 5 लाख युआन देकर ख़रीदी गई इस कार को यूएस में आधी कीमत पर लिया जा सकता है. वजह है इम्पोर्टेड कार पर चीनी सरकार द्वारा लगाया जाने वाला टैक्स.

ख़ैर इस आदमी की पत्नी ने कार की पूजा के लिए कुछ फल और अगरबत्तियों का इंतज़ाम किया था. गौर करने वाली बात ये है कि ये अगरबत्तियां किसी इंसान के जितनी लंबी थी. सब कुछ करने के बाद इन्होंने अगरबत्ती जलाई और बीमडब्ल्यू में आग लग गई. इससे पहले कि ये दंपति कुछ समझ पाता, उनकी नई नवेली कार धू-धू कर उनके सामने जलने लगी.

इस आग को बुझाने के लिए उनके साथ पूरा मोहल्ला जुट गया. आग तो बुझ गई, लेकिन वो कार को न बचा सके. पुलिस फ़िलहाल इस घटना की जांच में जुटी है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर छाया है.

Source: CGTN

इसलिए अगर आगे से आप किसी नई वस्तू के पास अगरबत्ती जलाएं दूरी का ख़ास ध्यान रखें, नहीं तो आपका भी हाल कुछ ऐसे ही होगा.