रेलवे में तत्‍काल टिकट कराने वालों के लिए एक अच्छी ख़बर है. यात्री तत्काल कोटे का टिकट पहले बुक कर, उसका पेमेंट बाद में कर सकेंगे. बीते बुधवार को लोकसभा में रेल राज्य मंत्री राजेन गोहेन ने इसकी जानकारी दी.

नई योजना के तहत रेलयात्री अब बिना पैसे के भी टिकट बुक करा सकते हैं, जिसका भुगतान आपको 15 दिनों के अंदर करना होगा. ये सुविधा अब तक सामान्य टिकटों की बुकिंग के लिए ही उपलब्ध थी. दरअसल, IRCTC ने तत्काल टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग को आसान बनाने के लिए ‘पे-ऑन डिलिवरी’ सर्विस शुरू करने का ऐलान किया है.

वहीं अगर कोई ग्राहक तत्काल में बुक की गई टिकट का भुगतान 15 दिनों के भीतर नहीं करता, तो सालाना दर से 36 प्रतिशत ब्याज़ देना पड़ेगा. इतना ही नहीं, वक़्त पर भुगतान न करने पर यूज़र का अकाउंट भी Deactivate हो सकता है.

digitallearning

वहीं टिकट बुक होने के साथ टिकट को एसएमएस या ईमेल द्वारा डिजिटली डिलीवर कर दिया जाएगा. यूज़र्स टिकिट का पेमेंट ऑनलाइन भी कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें बुकिंग के समय एक पेमेंट लिंक भेजा जाएगा.

Source : indianexpress