कई सेलेब्स के बाद अब ओलिंपिक पदक विजेता बॉक्‍सर विजेंदर सिंह ने भी किसान आंदोलन को लेकर अपना समर्थन व्यक्त किया है. विजेंदर सिंह ने ये भी कहा कि अगर किसानों की मांग पूरी नहीं हुई, तो वो राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार लौटा देंगे. विजेंदर सिंह बीते रविवार ने दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे किसानों के बीच पहुंच कर उनका समर्थन किया. 

deccanherald

विजेंदर सिंह का कहना है कि अगर केंद्र सरकार कृषि बिल के विरोध में खड़े किसानों की मांगे पूरी नहीं करती है, तो वो यूनिटी के साथ जाते हुए अपना खेल रत्न पुरस्कार वापस करेंगे. ऐसा पहली बार नहीं है, जब किसी खिलाड़ी ने किसानों के हित में बात की है. इससे पहले भी पंजाब-हरियाणा के कई खिलाड़ी किसानों के हित में बात करते आये हैं. 

बता दें कि विजेंदर सिंह ने 2019 में दक्षिणी दिल्ली से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था, पर वो जीत नहीं पाये थे. उनके बेहतरीन खेल की वजह से उन्हें देश के सबसे बड़े अवॉर्ड राजीव गांधी पुरस्‍कार से भी नवाज़ा जा चुका है.