महाराष्ट्र पुलिस में 5000 से ज़्यादा पद खाली पड़े हैं और आजकल इन पदों के लिए भर्ती चल रही है. पुलिस की नौकरी भले ही कितनी Challenging हो, उसके लिए आवेदनों की कमी नहीं होती. इन पदों के लिए भी 8 लाख से ज़्यादा लड़कों ने अप्लाई किया.
लेकिन एक महाशय ने कुछ ऐसा कर दिया कि उनका नाम सभी जप रहे हैं. लड़के का नाम है राहुल पाटिल, नाशिक के त्रिम्बकेश्वर का रहने वाला है. ये भाईसाहब भी भर्ती के लिए पहुंचे. रेस कम्पलीट की, गोला फेंका और बाक़ी जो भी फिज़िकल होता है, वो सब किया, लेकिन मामला एक जगह पर अटक गया. इस भर्ती के लोए क्वालीफ़ाई करने के लिए Height 165 CM से ऊपर चाहिए होती है.
राहुल ने पहले तो Height के लिए क्वालीफ़ाई कर लिया, लेकिन बाद में पुलिसवाले को उस पर शक हुआ. तलाशी हुई, तो पता चला कि जनाब ने Height बढ़ाने के लिए विग लगाया हुआ था.
नशिक के DCP, श्रीकांत धिवरे ने बताया कि राहुल को इसके बाद डिसक्वालिफ़ाई कर दिया गया है.
पुलिस वाला बनने से पहले ही भाई ने धांधली शुरू कर दी.