उड़ीसा के एक लड़के ने 500 रुपये के पुराने नोटों से बिजली बनाने की तकनीक विकसित कर ली है. Lachman Dundi का कहना है कि एक नोट से पांच वोल्ट बिजली बनाई जा सकती है.

बेकार हो चुके नोटों को इस्तेमाल करने के लिए इस 17 साल के इस लड़के ने ये तकनीक बनायी है, जिसकी वजह से पूरे देश में उसकी चर्चा हो रही है. PMO ने भी राज्य के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय को इस प्रोजेक्ट पर रिपोर्ट पेश करने को कहा है.

Khariar College के इस छात्र ने बताया कि नोट पर मौजूद सिलिकॉन कोटिंग से बिजली बनाना संभव है. इसके लिए नोट को फाड़ कर धूप में रखना होता है. सिलिकॉन प्लेट को एक ट्रांसफॉर्मर से जोड़ कर बिजली बनायी जा सकती है.

Dundi के पिता एक किसान हैं और वो बल्ब बेच कर पैसे कमाता है. अब तक उसने इस परियोजना का प्रदर्शन केवल कॉलेज में किया है. जब किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया, तो उसने इसके बारे में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को लिखा.

Kxcdn
Dundi ने बताया कि उसने एक ट्रांसफॉर्मर बनाया है, जिसमें बिलजी जमा की जा सकती है. उसने ये भी कहा कि अगर PMO उसके प्रोजेक्ट की तारीफ़ करता है, तो उसके लिए गौरव का क्षण होगा.