कुछ साल पहले असम में हिंदी भाषियों पर हमले की ख़बर सुर्ख़ियों में थी, जिसकी वजह से हिंदी भाषी लोग असम जाने से ही कतराने लगे थे. ऐसा ही कुछ किस्सा देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार रात देखने को मिला, जहां इंग्लिश में बात करने की वजह से एक युवक को हाथापाई का सामना करना पड़ा.
इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक, नोएडा के रहने वाले 22 वर्षीय वरुण गुलाटी अपने दोस्त को छोड़ने दिल्ली के एक फ़ाइव स्टार होटल आये हुए थे. वरुण अपने दोस्त को छोड़ कर बाहर निकल ही रहे थे कि उन्होंने देखा उनके एक दोस्त को पांच लोग घेरे हुए हैं. वरुण जब बीच बचाव करने गए, तो पांचों युवक उनसे उलझने लगे और हाथापाई करने लगे.
मामला बढ़ने पर जब लोग इकट्ठा होने शुरू हुए, तो पांचों युवक कार में सवार होकर भाग गए. हालांकि वरुण ने कार का नंबर नोट कर लिया था, जिसके बाद पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ़्तार कर लिया.
हम सोच रहे हैं, ग़लती होने पर सॉरी बोलें या माफ़ कर दीजिये बोलना पड़ेगा.
Feature Image Source: mmafighting