अहमदाबाद के रहने वाले रवि अर्जुन दास हिंगोरानी और प्रेम कुमार चंदानी बचपन के दोस्त हैं. बचपन के ये दोस्त किसी आम दोस्त की तरह नहीं हैं, बल्कि उससे कहीं ज़्यादा हैं. रवि बचपन से लड़की बनना चाहता था, जिसमें उसकी मदद प्रेम करता था. रवि ने हाल ही में आॅपरेशन के ज़रिए अपना लिंग बदलवाया है. 5 लाख रुपये के इस आॅपरेशन में प्रेम ने भी उसकी आर्थिक और नैतिक मदद की है.
प्रेम को पता था कि रवि के आॅपरेशन के बाद उससे कोई शादी नहीं करेगा इसलिए उसने रवि से शादी का फ़ैसला किया. बीते 14 फरवरी को दोनों ने अहमदाबाद के हनुमान मंदिर में शादी कर ली.
आॅपरेशन और शादी के बाद रवि ने अपना नाम बदल कर टिया रख लिया. दोनों ने दो बच्चों को भी गोद ले लिया है और प्रेम के परिवार ने भी रवि को बहू के रूप में स्वीकार कर लिया है.
टिया का कहना है कि-
लिंग बदलवाना बहुत ही हिम्मत की बात है. अगर आपके पास हिम्मत है, तो आप कुछ भी कर सकते हैं.