शादियों में आपने लड़के वालों को धमा-चौकड़ी करते तो देखा ही होगा, पर इन धमा-चौकड़ियों की वजह से कभी शादी भी टूट सकती है, क्या आपने कभी ऐसा सोचा है?
बिहार में एक ऐसा ही मामला देखने को मिला है, जहां लड़के पक्ष की शरारतें शादी टूटने की वजह बन गई. ख़बरों के मुताबिक गुजरात की रहने वाली फ़ैशन डिज़ाइनर लड़की की शादी पुणे के रहने सुभाष शर्मा से तय हुई. सुभाष पेशे से इंजीनियर और MBA ग्रेजुएट है, पर शादी के दिन जैसे ही लड़की मंडप में पहुंची उसने देखा कि लड़के के दोस्त और परिवार वाले दूसरे रिश्तेदारों के साथ बदसलूकी कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने एक-दूसरे पर खाना भी फेंका.
इस बाबत जब लड़की ने दूल्हे से शिकायत कि तो लड़के ने कहा कि ‘वो लड़की को छोड़ सकता है, पर अपने दोस्तों को नहीं.’
इसके बाद लड़की ने दूल्हे से शादी करने से मना कर दिया. हालांकि, इसके लिए कोई FIR दर्ज नहीं की गई है.