न्यूज़ चैनल से ले कर अख़बारों में आप दुनिया की सबसे महंगी गाड़ी, महंगे घर और महंगे खाने के बारे में पढ़ चुके होंगे, पर आज हम आपको एक ऐसे भैंसे के बारे में बता रहे हैं, जिसकी कीमत हज़ारों या लाखों में नहीं, बल्कि करोड़ों में है.

हाल ही में शाहपुर के धामन गांव में मां वाघेश्वरी देवी का मेला लगा, जहां देश के कोने-कोने से जानवरों को बेचने के लिए लाया गया. बुधवार को शुरू हुए इस मेले के पहले दिन ही आकर्षण का केंद्र रहा, युवराज नाम का एक भैंसा.

14 फ़ीट लंबे और 5 फ़ीट 9 इंच ऊंचाई वाले इस भैंसे ने मेले में कदम रखा, इसे देखने वालों का तांता लग गया, जिसकी एक वजह इसकी कीमत का 9 करोड़ होना था. हरियाणा के कुरुक्षेत्र के रहने वाले युवराज के मालिक कर्मवीर का कहना है कि ‘युवराज को उन्होंने अपने बेटे की तरह पाला है और एक बच्चे की तरह वो इसका ख़्याल रखते हैं. उनका कहना है कि युवराज हर दिन 12 किलो सेवफल और 5 किलो बादाम खाने के साथ ही 20 लीटर दूध पीता है.

indiatoday

कसम से भाई, इंसानों से ज़्यादा कीमत तो अब जानवरों की हो गई है.