आजकल लोग सुरक्षा के लिहाज़ से क्या कुछ नहीं करते हैं. अपने घरों और दफ्तरों में तरह के तरह के लॉक्स से लेकर अजीबो ग़रीब अलार्म भी लगवाते हैं. ख़ैर, माहौल ही ऐसा है तो सुरक्षा का ध्यान तो देना ही पड़ेगा ही न.
हालांकि, चोर फिर भी तमाम सेफ़्टी के बावज़ूद घुस ही आते हैं.
ख़ैर, आजकल के चोर सिर्फ़ चोरी ही नहीं करते हैं बल्कि उससे भी दो क़दम और आगे जाते हैं.

अब आप जॉर्जिया के इस चोर को ही देख लीजिए. Hindustan Times की ख़बर के अनुसार 25 दिसंबर की रात ये चोर एक ख़ाली रेस्टोरेंट में खिड़की के ज़रिए अंदर घुसता है.
CCTV वीडियो में ये देखा जा सकता है कि चोर पहले अपने लिए खाना बनाता है. खाना बनाने के बाद वो तीन घंटे की नींद भी लेता है.
आराम से सोकर उठने के बाद वो एक लैपटॉप और टेबलेट लेकर चला जाता है.