गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में हुए 7 साल के प्रद्युमन ठाकुर के कत्ल की गुत्थी सुलझाने में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने इस बाबत स्कूल बस के कंडक्टर को हिरासत में लिया है.
ANI की रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंडक्टर बच्चे का यौन शोषण करना चाहता था, पर जब बच्चा चिल्लाने की कोशिश करने लगा, तो कंडक्टर ने गला रेंत कर बच्चे की हत्या कर दी.

DCP गुरुग्राम का कहना है कि ‘आरोपी यहां पिछले 7-8 महीने से काम कर रहा था. उसने जब बच्चे को टॉयलेट जाता देखा, तो वो भी उसके पीछे-पीछे गया, साथ ही अपने साथ चाकू भी ले गया.’ मामला सामने आने के बाद से पुलिस, माली, कंडक्टर, और ड्राइवर समेत 10 लोगों से पूछताछ कर रही थी.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़