Bangalore Metropolitan Transport Corporation(BMTC) के बस ड्राइवर Narayanappa अचानक से ट्विटर की सुर्खियों में आ गए.

न्यूज़ एजेंसी ANI ने 5 मई को Narayanappa की एक तस्वीर ट्वीट की, जिसमें देखा जा सकता है कि जिस बस को वो चलाते हैं, उसे एक 'छोटा-बगीचा' बना दिया है. बस के डैश बोर्ड पर गमलों में छोटे-छोटे पौधे लगे हुए हैं, सीट के पीछे भी कुछ पौधे रखे हुए हैं.
K'taka: A Bangalore Metropolitan Transport Corporation bus driver has kept plants in the bus he drives,which plies between Kaval Bylasandraa&Yeswanthpur in city. Bus driver Narayanappa says,'Have been doing it for last 3-4 yrs to create awareness about keeping environment green.' pic.twitter.com/4j2AUuRUor
— ANI (@ANI) May 5, 2019
Narayanappa बताते हैं कि ऐसा वो पिछले 3-4 साल से कर रहे हैं, ताकि लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक कर सकें.
ANI के ट्वीट के बाद लोगों ने Narayanappa की तारीफ़ में ढेर सारे ट्वीट किए.
Good example of keeping environment green
— arora💙 (@arorafbd) May 5, 2019
Superb. He is the one and only Army of Nature. I salute him.
— கனகராஜ் சிதம்பரசாமி (@kanakarajc1988) May 6, 2019
Superb. He is the one and only Army of Nature. I salute him.
— கனகராஜ் சிதம்பரசாமி (@kanakarajc1988) May 6, 2019
तो कुछ लोगों ने तारीफ़ के साथ-साथ चिंता भी जताई कि कहीं उन पौधों की वजह से डिस्ट्रैक्शन न उत्पन्न होती हो.
Safety Hazard! Although appreciate the intent, bus is not the right place
— Varun Desai (@vsdesai92) May 5, 2019
Unsafe act...All the pots should be secured properly...
— [email protected] (@JaykaymgmailCo1) May 6, 2019
अभी कुछ दिनों पहले कोलकाता का एक ऑटो ड्राइवर भी इसी वजह से चर्चा में था, बिजय पाल नाम के ड्राइवर ने अपने ऑटो के छत पर पौधे लगा रखे थे और ऑटो पर लिखा था, Save Trees Save Lives.
An auto in Kolkata with an actual garden on its top. pic.twitter.com/CHeKlL1sqk
— Imtiaz Mahmood (@ImtiazMadmood) April 1, 2019
इन प्रयासों के ऊपर आपकी क्या राय है, क्या इन छोटे-छोटे कदमों से फ़र्क पड़ता है?