तो, कभी सोचा है कोलकाता से बस में बस में बैठो और लंदन पहुंच जाओ, अभी तो ख़ैर ये पॉसिबल ही नहीं है मगर 1950 के दशक में ऐसा होता था.
हाल ही में विक्टोरिया कोच स्टेशन, लंदन की कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं जिनमें यात्रियों को कोलकाता(तब कलकत्ता) जाने वाली बस में चढ़ते दिखाया गया है. News18 के अनुसार 5 दिनों में सफ़र पूरा करने वाली इस बस का किराया 85 पाउंड था, जो उस वक़्त के हिसाब से काफ़ी महंगा था. कोलकाता से लंदन की दूरी लगभग 7,957 km है वहीं पृथ्वी का व्यास 12,742 km है. ये बस अपनी यात्रा में आधी से ज़्यादा पृथ्वी का चक्कर लगा लेती थी.
Literally just finding out about the London-Calcutta bus service which apparently existed well into the 70’s. Wow. 😳😳 pic.twitter.com/VZAHtkbwzD
— Rohit K Dasgupta (@RKDasgupta) June 29, 2020
साल 1972-73 में चलने वाली लक्ज़री बस ‘एल्बर्ट’ थी. लंदन(इंग्लैंड) से चलकर ये बस बेल्जियम, जर्मनी, ऑस्ट्रिया, यूगोस्लाविया, बुल्गारिया, टर्की, ईरान, अफ़ग़ानिस्तान, पाकिस्तान से होते हुए भारत आती थी. भारत में ये बस नई दिल्ली, आगरा, प्रायगराज(तब इलाहाबाद), बनारस से होते हुए कोलकाता पहुंचती थी.
टिकट में दिखता है कि एक तरफ की यात्रा में 145 पाउंड (आज के समय में 13,644 रुपये) का ख़र्चा आता था और इसमें रास्ते में खाने पीने और होटल वग़ैरह में रहने का ख़र्च भी शामिल था. साथ ही रास्ते में पड़ने वाले बड़े शहरों जैसी दिल्ली, तेहरान, साल्ज़बर्ग, काबुल, इस्तांबुल, विएना में शॉपिंग की सुविधा भी थी.
ट्विटर पर इस पोस्ट को देख लोगों ने अपनी लम्बी बस यात्राओं के बारे में भी जानकरी दी.
There were others. In the summer of 1970 I took a bus from Kabul to Munich. I think it took 13 days.
— Thomas E. Ricks (@tomricks1) June 29, 2020
I took a bus from Connaught Circus in New Delhi to my home in Hendon, North London. It took a month. A story I have been writing for a while.
— Pratibha Parmar (@kalifilms) June 30, 2020
In 1972 I hitchhiked from UK to Australia with £250. Stepped off the boat in Perth utterly penniless. Not a single cent in my pocket. Great trip. Lived to tell the tale, anyway, which was an unexpected bonus at the time.
— Martin Brice 🕷️🇪🇺🔶 (@martinbrice1) June 29, 2020
My stepmom took a bus similar to this one from the NL to Greece in the early ’70s. The says the bus went all the way to India too.
— Larissa Schulte Nordholt (@LaScNo) June 30, 2020
How neat! I drove from Germany to India and back in 2000. Straight through Iran, detours into Afghanistan. It wasn’t an easy drive in a Toyota defender – I’m impressed by the bus!!
— Deborah Smith (@dsmithy111) June 30, 2020