दुनिया में ऐसे कम ही लोग हैं जो दूसरों की भलाई के बारे में सोचते हैं. ज़्यादा तादाद तो ऐसे लोगों कि है जो दान वगैरह करने के बाद फ़ोटो खिंचवाना नहीं भूलते. बहुत कम लोग दान करते हैं, दूसरों की भलाई करते हैं और उसका श्रेय भी नहीं लेते.
Indian Express की रिपोर्ट के अनुसार एक व्यवसायी ने 4 लोगों का लोन चुका दिया. कोविड19 की वजह से देशभर के कई लोगों का काम-काज रुक गया है. ऐसे कई लोग हैं जिन्हें लोन की किश्त, ईएमआई भरने में दिक्कत आ रही है.
बीते शुक्रवार को The Hindu से बात-चीत में ब्रांच के असिस्टेंट जनरल मैनेजर, Sheryl Vanchhog ने बताया,
Sheryl ने आगे बताया कि उन्होंने 4 ऐसे कर्ज़दारों को चुना जो लोन चुकाना चाहते हैं पर लॉकडाउन की वजह से उनका बिज़नेस रुक गया है.
उस शख़्स ने ऑनलाइन पैसे ट्रांसफ़र किए और हमने 13 मई को सभी कर्ज़दारों को फ़ोन करके ख़बर दी और उनके गिरवी रखे काग़ज़ात लौटा दिए.
लोन चुकाने वाले शख़्स को कर्ज़दारों से मिलने के लिए बुलाया गया पर उसने इंकार कर दिया. बैंक ने चारों की पहचान गोपनीय रखी थी पर एक शख़्स Muana. L. Fanai ने सोशल मीडिया पर लिखकर उस शख़्स का शुक्रिया अदा किया.