दिल्ली पुलिस के एक कॉन्सटेबल की मृत्यु हो गई. सोमवार को नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोधियों और समर्थकों की उत्तर-पूर्वी दिल्ली में भिड़ंत हो गई.
India Today की रिपोर्ट के मुताबिक़, एसीपी गोकुलपुरी के दफ़्तर में पोस्टेड हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की मौत हो गई. दिल्ली के जाफ़राबाद और मौजपुर इलाकों में हालात बेक़ाबू हो गये हैं. हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल, हिंसा को रोकने की कोशिश कर रहे थे पर वो पत्थरबाज़ी में घायल हो गए. उन्हें नज़दीकी अस्पताल में ले जाया गया जहां उनकी मृत्यु हो गई.
दिल्ली पुलिस ने हिंसा पर उतारू भीड़ को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े.
विरोधियों और समर्थकों की भिड़ंत में पब्लिक प्रॉपर्टी का भी नुकसान हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़, मौजपुर मेन मार्केट में कुछ लोगों ने दुकानों में भी तोड़-फोड़ की. भजनपुरा स्थित एक पेट्रोल पंप को लोगों ने आग के हवाले कर दिया.
DMRC ने जाफ़राबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जोहरी एन्कल्वे और शिव विहार मेट्रो स्टेशन्स के ऐन्ट्री और एग्ज़िट गेट्स बंद कर दिए हैं.
Security Update
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) February 24, 2020
Entry & exit gates of Jaffrabad, Maujpur-Babarpur, Gokulpuri, Johri Enclave and Shiv Vihar are closed. Trains will terminate at Welcome metro station.
पुलिस ने इलाके में धारा 144 लगा दी है.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़