आजकल का माहौल ऐसा बन गया है कि लोग किसी की परेशानी को देख ज़रूर लेते हैं, पर मदद करने से कतराते हैं. हालांकि, आज भी ऐसे गिने-चुने लोग मौजूद हैं, जो बिना परवाह किये मदद के लिए तैयार रहते हैं.
ऐसे ही एक शख़्स की कहानी को ‘योर स्टोरी’ की फाउंडर कोरल दासगुप्ता ने अपने फ़ेसबुक अकॉउंट पर शेयर किया.
इसमें कोरल ने बताया कि वो OLA कैब से जा रही थीं कि सड़क किनारे जख़्मी कुत्ते को देख कर उनके ड्राइवर ने बीच सड़क पर गाड़ी रोक दी. वो कुत्ते को अपने साथ लाया और कार से पानी की बोतल निकाल कर पानी पिलाया. इस बीच पीछे ट्रैफ़िक लग गया और लोग भला-बुरा कह कर आगे निकल गए.
इस घटना के बारे में कोरल ने एक न्यूज़ वेबसाइट को बताया कि ‘ये घटना 17 जून को मुंबई के Infinity Mall के पास की है.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ‘आज जब लोग किसी के बारे में नहीं सोचते एक कैब ड्राइवर ने इंसानियत की अनोखी मिसाल पेश की.’
OLA कंपनी के अधिकारियों के पास जब ये ख़बर पहुंची, तो उन्होंने भी ड्राइवर को सम्मनित किया और ट्विटर पर उसकी तस्वीर शेयर की.
Thanks @KoralDasgupta for helping us in recognizing & rewarding our partner, Mr. Prashantha’s act of kindness #EveryLifeMatters #HumansOfOla pic.twitter.com/0eqEb23Ocb
— Ola (@Olacabs) June 28, 2017