कुछ सालों पहले तक किसी ने सोचा भी नहीं था कि वो घर बैठे-बैठे अपने फ़ोन से कैब बुक करके कहीं जा सकेंगे, पर टेक्नोलॉजी ने इस नामुमकिन-सी बात को मुमकिन बना दिया है.

इसी टेक्नोलॉजी का असर है कि आज Ola और Uber जैसी कंपनी मोबाइल के एक क्लिक पर आपके पास कैब भेज देती हैं. अगर आप लगातार Apps द्वारा कैब का इस्तेमाल करते हैं, तो आप ये जानते ही होंगे कि ड्राइवर्स की लोकेशन कैसे पता करते हैं.

इसके बावजूद ड्राइवर्स सवारी का ध्यान भटकाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं. अब जैसे हुसैन शेख़ द्वारा शेयर की गई इसी तस्वीर को देख लीजिये, जिसमें उनके ड्राइवर की लोकेशन अरब सागर के बीचों-बीच दिखा रही है. हुसैन ने जैसे ही इस तस्वीर को ‘असलम भाई सबमरीन से आरेले हैं’ लिखते हुए शेयर किया, लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आने लगी. करीब 4500 लोगों ने उनकी इस तस्वीर को शेयर किया.

इसके साथ ही लोगों ने Uber ड्राइवर की इस हरकत पर जमकर चुटकी ली.

दोस्त यदि आपके साथ भी ऐसा कुछ हुआ है, तो कमेंट में हमें भी बता दो. क्या पता मज़े लेने का नया बहाना मिल जाए.