स्कूल में बच्चों को हैंडराइटिंग के अलग Marks दिए जाते थे, ताकि वो सफ़ाई से लिख सकें. क्लास में अच्छी हैंडराइटिंग वाले बच्चे का अलग ही Swag होता था.

हालांकि फ़ोन और लैपटॉप के बढ़ते इस्तेमाल से बच्चों की हैंडराइटिंग धीरे-धीरे ख़राब होती जा रही है. शायद इसी वजह से ब्रिटेन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी Written Exams के सिस्टम को बंद करने का विचार कर रही है.

इस फ़ैसले पर विचार करने का कारण बच्चों की बिगड़ती हैंडराइटिंग है. वैसे यूनिवर्सिटी के इस विचार से ज़्यादा लोग ख़ुश नहीं हैं. कईयों का कहना है कि इस फ़ैसले के बाद से बच्चे लिखना लगभग भूल ही जाएंगे.

भारत में भी फ़ोन और लैपटॉप का यूज़ बढ़ने से बच्चों की हैंडराइटिंग पर भी इसका असर हुआ है.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़