स्कूल में बच्चों को हैंडराइटिंग के अलग Marks दिए जाते थे, ताकि वो सफ़ाई से लिख सकें. क्लास में अच्छी हैंडराइटिंग वाले बच्चे का अलग ही Swag होता था.

Knowledgeaccess

हालांकि फ़ोन और लैपटॉप के बढ़ते इस्तेमाल से बच्चों की हैंडराइटिंग धीरे-धीरे ख़राब होती जा रही है. शायद इसी वजह से ब्रिटेन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी Written Exams के सिस्टम को बंद करने का विचार कर रही है.

Raydencollege

इस फ़ैसले पर विचार करने का कारण बच्चों की बिगड़ती हैंडराइटिंग है. वैसे यूनिवर्सिटी के इस विचार से ज़्यादा लोग ख़ुश नहीं हैं. कईयों का कहना है कि इस फ़ैसले के बाद से बच्चे लिखना लगभग भूल ही जाएंगे.

Laptopchangerepair

भारत में भी फ़ोन और लैपटॉप का यूज़ बढ़ने से बच्चों की हैंडराइटिंग पर भी इसका असर हुआ है.