कैनेडा के प्रधानमंत्री, जस्टिन ट्रूडो की पत्नी, सोफ़ी ट्रूडो कोरोनावायरस संक्रमित हो गई हैं. प्रधानमंत्री के दफ़्तर द्वारा जारी किए गए बयान द्वारा ये सूचना मिली.
BBC की रिपोर्ट के अनुसार, सोफ़ी को फ़िल्हाल Isolation में रखा जाएगा. उनकी तबियत ठीक नहीं हैं और वो सावधानियां बरत रही हैं और उनमें कोरोनावायरस के माइल्ड लक्षण हैं.
हालांकि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो में कोरोनावायरस के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं पर उन्हें 14 दिनों के लिए Isolation में रखा जाएगा. अभी प्रधानमंत्री ट्रूडो की कोरोनावायरस की जांच नहीं होगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, जस्टिन शुक्रवार को कैनेडा की जनता को संबोधित करेंगे और अपने काम-काज में लगे रहेंगे.
सोफ़ी ट्रूडो बीते बुधवार लंदन से लौटीं और उनमें फ़्लू के लक्षण पाए गए, उन्हें हल्का बुखार भी था.
वायरस के लक्षणों की वजह से मैं असहज महसूस कर रही हूं पर मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगी. हम मिलकर इन हालातों को पार करेंगे. फ़ैक्ट्स शेयर करें और अपने स्वास्थ्य को सीरियसली लें.
-सोफ़ी ट्रूडो
कैनेडा में कोरोनावायरस के 103 पॉज़िटिव केस पाए गए हैं.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़