कोविड-19 के बढ़ते केस कम करने के लिए बीते 9 जनवरी को Francois Legault, Quebec के Premier ने रात के 8 बजे बाद कर्फ़्यू लगाया. Legault ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उसके क्षेत्र के लोग बाहर निकलने के लिए किस हद तक जा सकते हैं!
The Indian Express की रिपोर्ट के अनुसार, Sherbrooke की स्थानीय पुलिस ने बताया कि उन्हें गले में कुत्ते का पट्टा पहने हुए एक आदमी दिखा. बीते शनिवार रात को एक महिला और पट्टा पहना पुरुष रात 9 बजे के बाद घूमता-फिरता नज़र आया.
दोनों पर ही 1500-1500 डॉलर का जुर्माना लगाया गया. जब पुलिस ने उनसे पूछताछ कि तो कपल ने कहा कि उन्हें ख़ुशी है कि उन्हें टिकट मिला, वो Premier Francois Legault के नियमों का ही पालन कर रहे थे.
Insider की रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने पुलिस से बहस भी की और कहा कि घर से 1 किलोमीटर की दूरी तक कुत्तों को घुमाना अलाउड है. जब पुलिस ने कहा कि उसका पति कुत्ता नहीं है तो महिला ने इसका विरोध किया और कहा कि वो फ़ाइन नहीं देगी.