कनाडा के बारे में आप कोई अच्छी बात जानते हों या न जानते हों​ लेकिन वहां ​के प्रधानमंत्री का ये फ़ैसला आपका दिल जीत लेगा. कनाडा के प्रधानमंत्री Justin Trudeau वैसे तो लड़कियों को उनकी स्मार्टनेस के लिए पसंद हैं, ​लेकिन उन्होंने वहां के अल्पसंख्यकों को ध्यान में रखते हुए जो किया वो पूरी दुनिया का दिल जीत लेगा.

India

इस साल कनाडा के 150 साल पूरे हो रहे हैं. इस मौके पर Justin Trudeau ने अपने मुस्लिम नागरिकों को ध्यान में रखते हुए खास ईद स्टाम्प बनवए हैं. अब जब वो ईद पर अपने देश या परिवार को गिफ़्ट भेजेंगे तो कनाडा के प्यार की छाप उस पर लगी दिखेगी.

Canadapost

कनाडा पोस्ट के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, दीपक चोपड़ा का कहना है कि, ‘कनाडा के 150वीं वर्षगाठ पर हमारी स्टाम्प कमीटी कुछ ऐसी थीम स्टाम्प पर दिखाना चाहती है कि आज के वक़्त का कनाडा उसमें दिखे.’

ईद स्टाम्प के अलावा क्रिस्मस और चीनी नव वर्ष के सटाम्प में बनवाए गए हैं. 

Source- Mangobaaz