रोज़मर्रा की लाइफ़ में हमारे सामने कई ऐसी चीज़ें आती हैं, जिन्हें देख कर निशब्द हो जाते हैं. फिलहाल इस वक़्त हर कोई सोशल मीडिया पर शेयर हुए एक वीडियो को देख कर हैरान है.

छोटी इस क्लिप को चेरी नामक यूज़र ने साझा किया है. वीडियो तमिलनाडु की सड़कों का है, जहां प्रीमियर पद्मिनी कार बिना ड्राइवर के फ़र्राटे से दौड़ रही है. हांलाकि, ड्राइवर के बगल यानि यात्री सीट पर एक बुज़ुर्ग शख़्स बैठा हुआ है. कार में बैठे बुज़ुर्ग ने चेहरे पर मॉस्क लगाया हुआ है.

वीडियो बनाने वाले यूज़र ने बिना ड्राइवर चल रही गाड़ी का पीछा किया. काफ़ी क़रीब से देखने के बाद भी ड्राइविंग सीट पर कोई नहीं दिखा. वीडियो देखने के बाद हर कोई हैरान है. हांलाकि, बिना ड्राइवर के गाड़ी चलने वाला लॉजिक किसी को समझ नहीं आया.

आपके पास कोई लॉजिक हो तो बता देना!