मशहूर अमेरिकन रैपर Cardi B एक फ़ोटोशूट करवा कर विवादों में आ गई हैं. हाल ही में अमेरिकन रैपर ने एक फ़ुटवियर मैगज़ीन के कवर पेज के लिए फ़ोटोशूट करवाया, जिसमें वो मां दुर्गा की तरह पोज़ दे रही हैं.
इसके साथ ही उन्होंने हाथ में जूता भी पकड़ा हुआ है. इस फोटो के सामने आते ही लोग काफ़ी भड़क गए हैं.
दरअसल, 13 नवंबर को रैपर कार्डी बी ने ‘Club C Cardi sneaker’ कलेक्शन नाम से स्नीकर्स लॉन्च किए और इसी के साथ शू मार्केट में क़दम रखा. ये न्यूज़ ‘Foot Wear News’ नाम के इंस्टा पेज पर शेयर की गई.
मैगज़ीन के कवर पेज पर कार्डी बी के माता दुर्गा की तरह 10 हाथ दिखाए गए हैं. आठ हाथ मुद्रा कर रहे हैं जबिक दो हाथों में कार्डी ने जूता पकड़ा हुआ है. इस तस्वीर में उन्होंने लाल रंग की ग्लैमरस ड्रेस भी पहनी हुई है.
इस तस्वीर के सामने आते ही लोगों का ग़ुस्सा भड़क उठा. लोग रैपर पर हिंदू धर्म और देवी-देवताओं का अपमान करने का आरोप लगा रहे हैं. कई लोगों ने देवी के हाथ में जूता दिखाने के चलते कार्डी को लताड़ भी लगाई है. साथ ही कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिन्हें इस बात से एतराज़ हुआ कि कार्डी ने ख़ुद को मां दुर्गा की तरह प्रदर्शित किया, वो भी वेस्टर्न ड्रेस पहने हुए.
Cardi b did not pay “homage” to the Hindu goddess Durga by holding a shoe in her hand, this is plain disrespect and in no way cultural appreciation. she can’t getaway with this without addressing and apologizing for mocking our culture pic.twitter.com/ZLVcz0mBlB
— Hana 🤍 (@MissAmericHANA) November 11, 2020
Are you fcking kidding me??? Not cardi b comparing herself to goddess Durga wtf is wrong with these?? Till wnen the tf these people gonna use god’s as their aesthetics 🤦 pic.twitter.com/bautI3fcxo
— BEST THING THAT HAPPENED ON EXO PLANET (@kaiyeolsite) November 11, 2020
Cardi B using Durga Maa to sell trainers?? When are people gonna realise our gods and goddesses aren’t there to be mimicked…
— Geeta💙ॐ (@GeetaChelseaFC) November 11, 2020
Shoe a fucking shoe do you know who durga maa is? This is disrespectful!!! Cardi it’s a No. Never. Not. From us pic.twitter.com/VTbVluDsW0
— VON | DIWALI ERA✨loves lou (@stylesfoursmile) November 11, 2020
People are saying Cardi B is paying homeage to our hindu goddess Durga. So as a Hindu I want to say that:
— This user does not exist 🙂 (@wotermelonsugrx) November 11, 2020
1-Wearing a shoe in a temple is prohibited
2-Durga maa is not to be used as an aesthetic
3-Durga maa is NEVER depicted bare bodied
4-THIS. IS. NOT. HOMAGE. IT’S. DISRESPECT. pic.twitter.com/K4QFa431tP
हालांकि, विवाद को बढ़ता देख कार्डी ने एक वीडियो जारी कर लोगों से माफ़ी मांगी है. उन्होंने कहा, ‘मेरा मकसद किसी की संस्कृति को ठेस पहुंचाना या उसका अपमान करना नहीं था. मैं अतीत को नहीं बदल सकती, लेकिन मैं भविष्य के लिए अधिक सतर्क रहूंगी.’
बता दें, ये कोई पहली बार नहीं है, जब हिंदू समुदाय ने अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों द्वारा हिंदू प्रतीकों और देवी-देवताओं को ग़लत तरीके से प्रदर्शित करने पर एतराज़ जताया हो. इसके पहले अमेजॉन को भी ‘ओम’ नाम लिखा हो डोरमेट अपनी वेबसाइट से हटाना पड़ा था.