नौ हज़ार करोड़ रुपये के लोन डि‍फॉल्ट मामले में भगोड़े करार दिए जा चुके विजय माल्या अपनी लाइफ़स्टाइल को लेकर हमेशा ख़बरों में बने रहे हैं. उनके पास 250 से ज़्यादा कारों का कलेक्शन है. जिसमें दुनियाभर की एक से एक शानदार कारे हैं. हाल ही में अपने आर्थिक हालातों को बेहतर बनाने के लिए माल्या ने अपनी कुछ कारों को नीलामी के लिए रखा. वैसे आपकों ये बता दें, नीलाम हुई सभी कारों का वर्तमान स्वामित्त्व डियाजियो कम्पनी के पास है.

abplive

 

डियाजियो कम्पनी वो कम्पनी है, जिसने माल्या से यूनाइटेड स्पिरिट्स को खरीदा था. उसी ने इन सब कारों की नीलामी का आयोजन किया था.

 

 

माल्या की इन सभी कारों का Reserve Price (नीलामी में सामान की जो सबसे निचले स्तर की कीमत तय की जाती है, यानि बोली इसी दाम से शुरू होती है) काफ़ी कम रखा गया था, इस वजह से इन कारों के Auction Price (नीलामी में किसी चीज़ का जो सबसे ऊंचा दाम लगाया जाता है ) काफ़ी ऊंचे गये हैं.

 

 

 

 

indiatoday

 

माल्या की गाड़ियों की इस नीलामी को देख कर एक ही बात दिमाग में आ रही है, ‘चार दिन की चांदनी, फिर अंधेरी रात’.