क्या करें दुनिया, हम हैं आदत से मजबूर… और अगर हम अपनी आदतों को सुधार लें, तो हमारी शान में कमी नहीं आ जायेगी.
अभी हाल ही में हमने आपको बताया था कि कैसे दिल्ली के नए-नए सिग्नेचर को हमने गंदा करने में जुट गए हैं. इतना ही नहीं इस ब्रिज पर सेल्फ़ी लेने के चक्कर में हम अपनी जान तक की परवाह नहीं कर रहे हैं. और अपनी जान के साथ-साथ हम दूसरों की जान को भी ख़तरे में डाल रहे हैं.
पहले भी हमने आपको बोला था कि सिग्नेचर ब्रिज का खुलना एक समस्या बनता जा रहा है. ऐसा इसलिए भी हो रहा है कि वहां पर सुरक्षा व्यवस्था और मैनेजमेंट की कमी है. सिग्नेचर ब्रिज पर सेल्फ़ी लेने की होड़ के बीच एक बेहद ही चौंकाने वाली खबर आ रही है. ख़बर ये है कि यहां सेल्फ़ी लेने होड़ में ट्रांसजेंडर्स का एक ग्रुप भी शामिल हो गया है. लेकिन ये ट्रांसजेंडर्स सेल्फ़ी के इन दीवानों से एक कदम आगे ही निकल गए हैं.
NDTV के अनुसार, आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिल्ली स्थित इस सिग्नेचर ब्रिज पर कुछ ट्रांसजेंडर्स बिना कपड़ो के सेल्फ़ी लेने के साथ-साथ डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो क्लिप में साफ़ दिख रहा है कि कैसे ये लोग सिग्नेचर ब्रिज पर डांस करते हुए अपने कपड़े उतार रहे हैं और सारी सीमाओं को लांघ रहे हैं.
वहीं कुछ लोग इनको रोकने की बजाए मज़े से इनको देख रहे हैं और वीडियो बना रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करना हमारे तथाकथित समाज का चेहरा दिखा रहा है.
वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस द्वारा अश्लीलता का मामला दर्ज किया गया है. हालांकि, TOI की एक ख़बर के अनुसार, पुलिस ने इन चारों ट्रांसजेंडर्स को गिरफ़्तार कर लिया है और उनसे इसके तहत पूछताछ की जा रही है. पुलिस उस तारीख का पता लगाने की कोशिश कर रही है, जिस दिन ये वीडियो बनाया गया था.
हालांकि, अब लोगों ने इस ब्रिज पर सुरक्षा व्यवस्था की कमी के विरोध में आवाज़ उठाना शुरू कर दिया है. लोगों का कहना है कि ख़ासकर ब्रिज पर बनाये गए सेल्फ़ी पॉइंट्स पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम होने चाहिए, जो कि नहीं हैं.
सिग्नेचर ब्रिज के खुलने के बाद होने वाली इस तरह की अपमानजनक घटनाओं के अलावा पुलिस ने अनुचित पार्किंग के 53 मामले और 24 मामले वन-वे रूल्स का उल्लंघन करने के मामले बीते दो दिनों में दर्ज किये हैं.
इस वीडियो में काफ़ी अश्लीलता है इसलिए लिए हम अपने आर्टिकल में वीडियो को डाल नहीं रहे हैं, अगर आप ये वीडियो देखना चाहते हैं, तो यहां क्लिक कर सकते हैं.
आख़िर में मैं आप सब से फिर से यही गुज़ारिश करूंगी कि ये पुल दिल्ली में बन चुका है, और ये अब अब कहीं नहीं जाएगा यहीं रहेगा… तो सेल्फ़ी लेने के लिए अपनी जान को ख़तरे में मत डालो. लोगों को इस तरह की आपत्तिजनक हरकतें करने से रोको और इस तरह के वीडियोज़ को सोशल मीडिया पर डाल कर दुनिया को ये मत दिखाओ कि हम भारतीय किसी भी अच्छी चीज़ के लायक नहीं हैं…! ये देश के लिए बहुत अपनमान की बात है.