बीती 23 जुलाई को गायिका सुचित्रा कृष्णमूर्ती ने सुबह की आज़ान के वक़्त लाउड स्पीकर से होने वाली तेज़ आवाज़ का विरोध करते हुए ट्वीट किया था. सुचित्रा सुबह 4.45 बजे कहीं से लौटी थीं,​ जिसके बाद वो सोने की कोशिश कर रही थीं. तब ही दो बार आज़ान हुई और लाउड स्पीकर की आवाज़ से वो डिस्टर्ब हुईं और उन्होंने ये ट्वीट किया.

सुचित्रा के ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रिया वैसी ही थी, जैसी सोनू निगम के ट्वीट को लेकर ही. कोई इनसे सहमत था, तो कई नहीं. कई लोगों ने कहा कि वो पब्लिसिटी के लिए ये सब कह रही हैं, पर हद तो उन लोगों ने कर दी जिन्होंने सुत्रिता के चरित्र पर भद्दे कमेंट कर, उन्हें गंदी गालियां दीं.

Intoday

सोशल मीडिया पर ये कोई बड़ी बात नहीं है, जहां लोग छुप कर किसी को कुछ भी कह देते हैं. पर सुचित्रा ने इसे हल्के में न लेते हुए उन सभी ट्वीट्स को इकट्ठा कर ट्वीट कर दिया.

 इसके बाद उन्होंने ओशिवारा पुलिस की मदद से चार लोगों के खिलाफ़ शिकायत दर्ज करी.

पुलिस ने आईपीसी धारा 509 और 67 (a) के अंतर्गत चार लोगों के खिलाफ़ केस दर्ज कर लिया.