आतंकवादियों द्वारा कश्मीर में लगातार बैंक लूटे जा रहे हैं. जम्मू-कश्मीर सरकार ने अब इस दिशा में कदम उठाते हुए, पुलवामा और शोपियां ज़िले के संवेदनशील इलाकों में करीब 40 बैंक शाखाओं पर नकद लेन-देन पर रोक लगा दी गई है. बैंक शाखाओं में कैशलेस लेनदेन और एटीएम सेवाएं जारी रहेंगी.
दसअसल हाल ही में उग्रवादियों ने इन बैंकों की शाखाओं को निशाना बनाया था. जम्मू एंड कश्मीर बैंक के एक अधिकारी ने कहा कि हालांकि, ‘एटीएम सहित अन्य बैंकिंग सेवाएं इन इलाकों में चालू रहेंगी. यह कदम सुरक्षा एजेंसियों द्वारा परामर्श जारी करने के बाद उठाया गया है.’
#Visuals: Another bank looted today by terrorists in Pulwama, this time in Nehama Kakapora area. pic.twitter.com/NKrwoY7fRS
— ANI (@ANI_news) May 3, 2017
संवेदनशील इलाकों में काम करने वाले बैंकों से अपनी शाखाओं पर नकद आपूर्ति बंद करने के लिए कहा गया है, क्योंकि इन पर हमला होने की संभावना ज़्यादा है.

ग़ौरतलब है कि 1 मई को, पुलवामा के दमहाल हांजीपोरा इलाके में आतंकियों ने कैश वैन पर हमला किया था. इस हमले में 5 पुलिसवाले और बैंक के 2 सुरक्षा गार्ड मारे गए थे. वहीं मामले में वित्त मंत्री हसीब दरबु ने कहा, ‘ऐसी घटनाओं को देखते हुए हमें ख़ास सुरक्षा इंतज़ामों की ज़रूरत है.’