बीते शुक्रवार को CBI ने पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और साथियों पर रेप सर्वाइवर की हत्या के आरोप हटा दिए हैं.


जुलाई में उत्तर प्रदेश के राय बरेली में रेप सर्वाइवर और उसके परिजन सड़क दुर्घटना का शिकार हुए थे. इस दुर्घटना में सर्वाइवर के दो रिश्तेदार और वक़ील की मृत्यु हो गई थी. सर्वाइवर की हालत गंभीर थी और उसे लखनऊ से दिल्ली के एम्स लाकर इलाज करवाया गया और पिछले महीने डिस्चार्ज कर दिया गया.  

Lokmat News

उन्नाव के बांगरमउ क्षेत्र के विधायक, रेप के आरोप में अप्रैल 2018 से जेल में बंद हैं. सर्वाइवर और उसके परिवार ने सेंगर पर हत्या की साज़िश करने का आरोप लगाते हुए CBI जांच की मांग की थी. इसी सिलसिले में बीते शुक्रवार को CBI ने चार्जशीट फ़ाइल की.


अगस्त में सेंगर और उसके 9 सहयोगियों को बीजेपी से बाहर निकाल दिया गया. सेंगर को CBI ने आपराधिक साज़िश, हत्या, हत्या की कोशिश का मुक़दमा लगाया था.  

News Nation

सर्वाइवर की गाड़ी को टक्कर मारने वाले ट्रक ड्राइवर आशीष कुमार पाल पर भी कई दफ़ाएं लगाई गईं थीं.