सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने 12वीं का रिज़ल्ट जारी कर दिया है. इस साल 88.78 फ़ीसदी छात्र पास हुए हैं. हालांकि, बोर्ड ने मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है. 

jagranjosh

इस साल भी लड़िकियों ने मारी बाज़ी 

इस साल कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की संख्या 12,03,595 थी. परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 11,92,961 थी, जबकि परीक्षा में पास होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 10,59,080 है. इस साल 92.15 फ़ीसदी छात्राएं, जबकि 86.19 फ़ीसदी छात्र पास हुए हैं. इस बार फ़िर से छात्राओं ने बाज़ी मारी है. छात्रों की तुलना में 5.96 फ़ीसदी अधिक छात्राएं सफ़ल रही हैं.

samacharnama

इस साल सीबीएसई 12वीं में स्टूडेंट्स का कुल पास प्रतिशत पिछले साल की तुलना में 5.38 फ़ीसदी अधिक रहा. पिछले साल कुल 83.40 फ़ीसदी स्टूडेंट्स सफ़ल रहे थे.  

patrika

बता दें कि पिछले साल की तुलना में इस साल 5.38 फ़ीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. साल 2019 में 83.40 फ़ीसदी छात्र पास हुए थे. छात्र अपना रिज़ल्ट सीबीएसई की आधिकारिक साइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं. 

tv9bharatvarsh

कोरोना काल के दौरान 12वीं परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 10 मई से शुरू किया गया था. कोरोनो वायरस के कारण सीबीएसई बोर्ड की बची हुई परीक्षाओं को पहले स्थगित और बाद में रद्द कर दिया गया. 

jagran

इस संबंध में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट के ज़रिए जानकारी दी है-