Central Board Of Secondary Education (CBSE) ने आज सुबह 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए. इस बार 11,92,961 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 10,59,080 छात्र पास हुए हैं. नतीजे जारी किए जाने की घोषणा केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी.

इस साल CBSE की 12वीं के छात्रों का पास प्रतिशत पिछले साल के मुकाबले 5 फ़ीसदी बढ़कर 88.78 हो गया. लड़कों की तुलना में इस बार भी अधिक लड़कियां पास हुईं. 12वीं की परीक्षा में 86.19 फ़ीसदी लड़के और 92.15 प्रतिशत लड़कियों ने परीक्षा पास करने में सफ़लता हासिल की.

indiatoday

क्षेत्र की बात करें तो सबसे अधिक बच्चे त्रिवेंद्रम ज़ोन से पास हुए. यहां पास होने वाले कुल स्टूडेंट्स का प्रतिशत 97.67 रहा. दूसरे नंबर पर बेंगलुरू(97.05 ), तीसरे पर चेन्नई(96.17), चौथे स्थान पर दिल्ली पश्चिम(94.61) और पांचवें स्थान पर दिल्ली पूर्व(94.24 ) क्षेत्र रहा. आख़िरी नंबर पर पटना का स्थान है, जहां इस बार 74.57 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. यहां देखिए पूरी लिस्ट:

ICSE Board की तरह इस बार CBSE बोर्ड भी टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं करेगा. आप इस लिंक पर जाकर CBSE के 12वीं कक्षा का रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.