कोरोना के चलते सीबीएसई की परीक्षाएं प्रभावित हुई थीं. इन्हें बीच में ही रोकना पड़ा था. ताज़ा हालातों को देखते हुए देश के मानव संसाधन मंत्रालय ने एक बड़ा फ़ैसला लिया है. इसके तहत CBSE के कक्षा 1-8 तक के छात्रों को बिना किसी परीक्षा के ही अगली क्लास में प्रमोट किया जाएगा. साथ ही 9वीं और 11वीं के छात्रों को इंटरनल एग्ज़ाम्स में मिले मार्क्स के आधार पर अगली कक्षा में भेजने का आदेश दिया गया है.
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने लगातार तीन ट्वीट कर अपने इस फ़ैसले से लोगों को अवगत कराया.
📢 Announcement
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) April 1, 2020
In view of the current situation due to #COVID19, I have advised @cbseindia29 to promote ALL students studying in classes I-VIII to the next class/grade. #CoronavirusPandemic pic.twitter.com/zvklNiJ4Tj
Students studying in classes IX & XI will be promoted to next class/grade based on the school-based assessments including projects, periodic tests, term exams, etc. conducted so far.#CoronavirusPandemic
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) April 1, 2020
Students not promoted this time can appear in school-based test/s, online or offline.
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) April 1, 2020
Stay Safe and Study Well.#CoronavirusPandemic
उन्होंने बच्चों को सुरक्षित रहने और घर पर ही पढ़ाई करने की शुभकामनाओं के साथ 10वीं और 12वीं के छात्रों के संबंध में भी अहम घोषणा की. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति को देखते हुए और छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उन्होंने सीबीएसई से बोर्ड की 29 परीक्षाओं को ही फिर से शेड्यूल करने की सलाह दी है. ग़ौरतलब है कि सीबीएसई की बोर्ड की परीक्षाएं कोरोना के चलते कैंसिल कर दी गई थीं. बाकी के विषय जिनकी परीक्षाएं होनी हैं वो आप यहां देख सकते हैं.
वहीं CBSE ने एक और अहम जानकारी शेयर की है. उन्होंने बताया कि दिल्ली दंगे की वजह से दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाकों में बच्चों की परीक्षाएं प्रभावित हुई थीं, उन्हें देश के बाकी के बच्चों की तरह ही अहम विषयों की ही बोर्ड की परीक्षाएं देनी होंगी.
IMPORTANT #CBSE PRESS RELEASE
— CBSE HQ (@cbseindia29) April 1, 2020
Please see this link https://t.co/7Wn4ZcTEn6@HRDMinistry @DrRPNishank @OfficeOfSDhotre @DDNewslive @AkashvaniAIR @PTI_News @PIB_India
साथ ही उन्होंने ये भी क्लीयर किया है कि बोर्ड की परीक्षाएं 22 अप्रैल से नहीं होंगी. बोर्ड ने कहा कि अभी इस पर कोई फ़ैसला नहीं लिया गया है. इस पर अभी उच्च अधिकारियों से विचार-विमर्श किया जा रहा है. उनका जो भी फ़ैसला होगा उसे आपको जल्द ही बता दिया जाएगा. रही बात बोर्ड की परीक्षाओं की तो बोर्ड की परीक्षाओं की डेट शीट 10 दिन पहले ही छात्रों और संबंधित विभागों को दे दी जाएगी.
News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.