कैफ़े कॉफ़ी डे ‘सीसीडी’ के संस्थापक, वी.जी. सिद्धार्थ की लाश बरामद की गई है.


रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले 2 दिन से ग़ायब सिद्धार्थ की लाश, बुधवार सुबह 6 बजे मंग्लुरु के पास नेत्रावती नदी से मिली है.  

Daily Pioneer

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ के मृत शरीर का Wenlock Hospital में पोस्टमॉर्टम किया जाएगा. 


मंगलुरु पुलिस कमिश्नर (सिटी), संदीप पाटिल ने बताया, 

‘Hoige Bazar के पास शरीर को क़रीब सुबह 6:30 बजे तैरते देखा गया. क़ानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है.’ 

Mumbai Live

रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धार्थ ने अपने ड्राइवर को नेत्रावती नदी के ब्रिज के तरफ़ चलना को कहा था. उन्हें आख़िरी बार ब्रिज के आस-पास ही देखा गया था.


सिद्धार्थ के ड्राइवर, बासवराज पाटिल की शिकायत पर ही पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू की थी. 

ट्विटर पर लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी-