उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौक सर्राफा में बीते रविवार एक ज्वेलर के यहां कुछ हथियारबंद बदमाशों ने अब तक की सबसे बड़ी लूट को अंजाम दिया. 40 किलो सोना समेत करीब 14 करोड़ रुपए की इस भारी भरकम लूट के बाद से लखनऊ शहर कांप गया है. इस घटना के कुछ घंटों के बाद ज्वेलर शॉप की CCTV फ़ुटेज सामने आई, जिसमें दिखी डकैतों की हैवानियत किसी को भी डराने के लिए काफ़ी है.

Source: NYOOOZ TV

लखनऊ के चौक सर्राफा मार्केट में मौजूद मुकुंद ज्‍वेलर्स शॉप पर रविवार की दोपहर कई हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल कर शहर की सबसे बड़ी डकैती को अंजाम दिया है. लूट का विरोध करने पर डकैतों ने मालिक पिता, पुत्र और नौकरों को पिस्‍तौल की बट और गोली मारकर घायल कर दिया. इसके बाद डकैत दुकान में मौजूद करीब 40 किलो सोना और नकदी बैग में भरकर फरार हो गए. भीड़ भरे बाज़ार से बाहर निकलने के दौरान बदमाशों ने हवा में फायरिंग भी की. पुलिस फिलहाल डकैतों की तलाश में जुटी है.