जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी का 2 महीने पुराना एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दिल्ली पुलिस लाइब्रेरी में पढ़ रहे छात्रों पर बर्बरता से लाठियां बरसाती दिख रही है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, बीते शनिवार को 49 सेकेंड का ये वीडियो सोशल मीडिया पर Jamia Coordination Committee द्वारा शेयर किया गया.  


वीडियो में Riot Gear पहने कई पुलिसवाले निहत्थे छात्रों पर लाठियां बरसाते दिख रहे हैं. 

बीते 15 दिसंबर को जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्र नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ विरोध कर रहे थे. इस विरोध ने हिंसक रूप ले लिया और कई छात्र, पुलिसवाले घायल हुए, कई गाड़ियां, बसें ख़ाक हो गईं. पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े, पुलिसवालों पर गोलियां चलाने का आरोप भी लगा. 100 से ज़्यादा छात्र घायल हुए और एक छात्र ने अपनी बाईं आंख भी खो दी.  

ANI की रिपोर्ट के मुताबिक़, स्पेशल कमीश्नर (क्राइम) प्रवीण रंजन ने वीडियो को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

वीडियो पर ट्विटर की प्रतिक्रिया-