सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी वीडियो चल रहा है. वीडियो में 4 लोग दिख रहे हैं, दो उम्रदराज़ और दो कम उम्र के. वीडियो देखकर समझ आ रहा है कि चारों में बहस हो रही है. अचानक कम उम्र वाले आदमी ने कम उम्र की महिला, उसकी पत्नी को सोफ़े पर बुरी तरह धक्का दे दिया. वीडियो से साफ़ पता चल रहा है कि वो उससे बहुत बुरे लहज़े में बात कर रहा है.
सब मिलकर महिला को सोफ़े से खींचकर ज़मीन पर पटक देते हैं. छोटा बच्चा खड़ा सब देख रहा है. इतने में दूसरा बच्चा भी कमरे में आ जाता है जिसे उसके पिता वापस जाने को कहते हैं.

इसी साल अप्रैल में सिंधू शर्मा ने अपने ससुर Nooty Ramamohana Rao, सास Nooty Durga Jaya Laxmi और अपने पति Nooty Vasista पर घरेलू हिंसा करने का आरोप लगाया था.
The News Minute से बातचीत में सिंधू ने कहा,
सिंधू का कहना है कि जब Abuse असहनीय हो गया तो वो मदद के लिए चिल्लाई. सिंधू का आरोप है कि सास-ससुर ने उसे बचाने के बजाए उस और Abuse किया.

वो सब मुझे मार रहे थे. बाद में काम करने वाली ने भी उनका साथ दिया. मैं बुरी तरह घायल हो गई थी और मुझे अपोलो अस्पताल ले जाना पड़ा था. कार में भी वो मुझे गालियां दे रहे थे, मेरे साथ मार-पीट कर रहे थे. अटैक के बाद मेरी हालत इतनी खराब थी कि मुझे स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा था.
-सिंधू शर्मा
सिंधू का आरोप है कि अस्पताल में भी जज और उसकी पत्नी की यही चिंता थी कि कहीं वो किसी को सबकुछ बता न दें.
मैं अपने माता-पिता के पास लौट गई. 27 अप्रैल को मैंने अपने बच्चों को मुझे देने की बात पर धरना किया.
-सिंधू शर्मा

जज के परिवार ने सिंधू के छोटे बच्चे को उस दे दिया, बड़े बच्चे की कस्टडी सिंधू को कुछ दिनों पहले मिली.