कितना भी ठंडा पाने पी लो, कितना भी पहाड़ों में घूम लो, अगर इस झुलसाने वाली चुभती गर्मी से कोई राहत देता है तो वो है AC. जितना मन किया उतने डिग्रीज़ पर कमरा ठंडा कर लिया. लेकिन लगता है कई संस्थानों के AC का रिमोट बहुत जल्द केंद्र सरकार के हाथों में जाने वाला है.

बिजली की खपत कम करने के लिए, बिजली मंत्रालय ने एडवाइज़री जारी की है कि देश में सभी कमर्शियल और पब्लिक इस्टैब्लिशमेंट में लगने वाले AC, 24 डिग्री की डीफ़ॉल्ट सेटिंग के साथ मार्किट में आएं, जिसे आप 26 डिग्री तक सेट कर सकते हैं. 

इन AC’s के ऊपर उपभोक्ताओं के लिए स्वास्थ के लिए सबसे उचित तापमान की जानकारी भी होगी. लोगों की राय और 6 महीने के अभियान के बाद, मंत्रालय इस उपाय को अनिवार्य बनाने पर विचार कर रही है. ये फ़ैसला शुक्रवार को निर्माताओं के साथ हुई एक बैठक में लिया गया.

oggi.it

दरअसल हर एक डिग्री के साथ लगभग 6% बिजली की खपत का फ़र्क पड़ता है. हमारे शरीर का नॉर्मल तापमान 36-37 डिग्रीज़ होता है, लेकिन कई होटल और ऑफ़िसों में 18 से 21 डिग्री का तापमान रखा जाता है, जो काफ़ी हानिकारक है.

केंद्र सरकार के इस क़दम से लोगों के कलेजे को ठंडक मिलेगी या दिमाग गरम हो जाएगा, ये तो तब ही पता चलेगा जब AC, On होगा!