भारत सरकार ने देशवासियों को कोविड- 19 वैक्सीन मुहैया करवाने के लिए 500 बिलियन रुपये निहित किए हैं. NDTV की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, मोदी सरकार का अनुमान है कि 1.3 बिलियन से ज़्यादा की जनसंख्या वाले इस देश को वैक्सीनेट करने का इतना ख़र्च आएगा.
प्रत्येक वैक्सीन की क़ीमत 6 से 7 USD यानि (442 से 515 रुपये) हो सकती है.
ये पैसे मौजूदा वित्तीय वर्ष जो की 31 मार्च को ख़त्म होगा के लिए तय किया गया है. सूत्रों के मुताबिक़ कोविड-19 वैक्सीन के लिए फ़ंड्स की कमी नहीं होगी.
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, प्रत्येक व्यक्ति को 2 टीके लगेंगे, जिनकी क़ीमत $2 (लगभग ₹148) प्रति टीका होगी. बाक़ी के $2-$3 इंफ़्रास्ट्र्क्चर ख़र्च, स्टोरेज और ट्रांसपोर्ट के लिए रखे गए हैं.
सरकार का मानना है कि देश इंफेक्शन के चर्म से गुज़र चुका है यानि ख़तरा कम हो रहा है. कोविड-19 की वजह से देश की आर्थिक हालत बिगड़ चुकी है और जीडीपी नेगेटिव में चली गई है.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़