दिल्ली हाई कोर्ट में समलैंगिक विवाह को मंज़ूरी देनी की पिटिशन दायर की गई थी. LGBTQ समुदाय के चार लोगों ने दिल्ली हाईकोर्ट में अर्ज़ी डाली थी. इन लोगों की मांग थी कि भारत में कोई भी दो इंसानों को स्पेशल मैरिड एक्ट के तहत शादी करने की स्वतंत्रता मिले. Live Law की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत के केन्द्र सरकार ने इस पिटिशन का विरोध किया है.

बीते गुरुवार को केन्द्र सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट में कहा कि ज़्यादातर लोगों को लगता है कि सुप्रीम कोर्ट ने होमोसेक्शुएलिटी को अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सिर्फ़ एक ह्यूमन बिहेवियर को ही अपराध की श्रेणी से बाहर किया है. केन्द्र सरकार का कहना है कि सेक्शन 377 हटने के बाद भी याचिका डालने वालों द्वारा सेम सेक्स मैरिज को मौलिक अधिकार घोषित करने की मांग ग़लत है.
केन्द्र सरकार का कहना है कि सेम सेक्स मैरिज को क़ानूनी मान्यता देनी है ये नहीं ये Legislature (विधान मंडल) का निर्णय होगा. ये मामला जूडिशियल मामला है ही नहीं. कोर्ट मौजूदा अधिकारों का विशलेषण कर सकता है लेकिन वो नये अधिकार नहीं बना सकता.

केन्द्र सरकार ने ये भी कहा कि सेम जेंडर की शादी से कहीं बड़ा है परिवार का मसला. साथ रहना, सेक्स करना और भारतीय परिवार का कोई कंपेरिज़न नही है. भारतीय परिवार का मतलब है Husband (पति), Wife (पत्नी) और इनके संगम से पैदा होने वाले बच्चे. केन्द्र सरकार द्वारा जमा किए गए एफ़िडेविट में ये भी लिखा था कि भारत में शादी का मतलब है ‘Biological Man’ और ‘Biological Woman’ का मिलन.

सोशल मीडया की प्रतिक्रिया-
Can’t believe India still believes that marriages between strangers is ok but marriage between two people of the same sex who love each other—is not
— TUSHAR ❄️ (@reputushion) February 26, 2021
#SameSexMarriage
Indian culture is too encompassing and diverse, one which the brain size of nuts not understand.
— चौकीदारीagainstHomophobia🇮🇳 (@arorarahul01) February 25, 2021
BJP should STOP projecting their own homophobia to defame the Indian culture. #BJPisHomophobic #SameSexMarriage pic.twitter.com/uiSQYH3Ddj
Love doesn’t matter; only biology does! How dated is the Indian government?
— James Taneti (@JamesTaneti) February 25, 2021
Future mein yeh law nh bna diya jaaye k lady ko apne husband kii death pe dehn hona pdega kyuki yeh bhi indian culture ka part hai
— 🎀Thisisjyot🎀 (@Thisisjyot1) February 26, 2021
A state determining whom people should marry is so regressive.
— Catfish Corona (@CatfishCorona) February 25, 2021
The last time I checked, Marriages in indian culture was said to be between 2 souls. When did it become exclusive for ‘biological man and biological woman’?#SameSexMarriage
— Suhani⁷ (@joonie_dimples_) February 25, 2021