वस्त्र मंत्रालय ने ऑल इंडिया हैंडीक्राफ़्ट्स बोर्ड और ऑल इंडिया हैंडलूम बोर्ड को बर्ख़ास्त करने का निर्णय लिया है.  


ये बोर्ड हैंडीक्राफ़्ट्स और हैंडलूम सेक्टर में हो रहे विकास से जुड़ी जानकारियां केन्द्र सरकार को देती थीं. 

Indian Express

हैंडलूम सेक्टर के विकास के लिए इन बोर्ड्स की स्थापना की गई थी. ये बोर्ड केन्द्रीय वस्त्र मंत्रालय के अंतर्गत आते हैं. इसमें केन्द्र और राज्य सरकार के अधिकारी थे.


News18 की रिपोर्ट के अनुसार, ये निर्णय 27 जुलाई को ही लिया गया था.   

Apparel Resources

वस्त्र मंत्रालय द्वारा जारी किए गए पत्र के मुताबिक़, “सरकारी निकायों को युक्तिसंगतपूर्वक व्यवस्थित करने के लिए अखिल भारतीय हथकरघा बोर्ड को समाप्त किया गया है”. 

ग़ौरतलब है कि आज नेशनल हैंडलूम डे भी है.