चंडीगढ़ के संजीव के 189 चलान बकाया थे, उसके लिए अच्छी ख़बर बस इतनी थी कि उसके सभी चालान न्यू मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के पहले के हैं. 

himachal abhi abhi

चंडीगढ़ में रहने वाला 21 वर्षीय संजीव एक इंश्योरेंस कंपनी में काम करता है. उसे आख़िरी बार चालान इसी साल 26 जुलाई को ग़लत टर्न लेने पर बनाया गया था. ग़लत टर्न के लिए उसके ऊपर 300 का फ़ाइन लगाया था. जब उसका चालान चंडिगढ़ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट पहुंचा तो उसे पता चला उसके ऊपर पहले 189 चालान बकाया हैं. ये सभी चालान साल 2017 से 2019 के बीच लगाए गए थे. 

संजीव के ऊपर सभी चालान ट्रैफ़िक वायलेशन इन्फ़ॉर्मेशन स्लीप के ज़रिए लगाए थे. इसमें मुख्यत: सीसीटीव में देख वाहन मालिक के पते पर चालान की पर्ची डाक के ज़रिए भेज दी जाती है. संजू ने बताया कि उसे इन चालान के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं थी और उसने डेढ़ साल पहले ही सेकेंड हैंड गाड़ी ख़रीदी थी.