पूरे हिन्दुस्तान की ज़ुबां पर बस एक ही बात है… ‘इस बार कप घर ले आओ’ 

New Indian Express

क्रिकेट फ़ैन्स अलग-अलग तरीके से टीम इंडिया का उत्साहवर्धन कर रहे हैं. ऐसे ही चंडीगढ़ के एक क्रिकेट फ़ैन, अनिल कुमार ने अनोखी पेशकश की है.


ऑटोरिक्शा चालक अनिल ने ये घोषणा की है कि अगर टीम इंडिया कप जीतकर आती है तो वो 10 दिनों तक लोगों को मुफ़्त में ऑटो की सवारी करवाएंगे. अनिल ने अपने ऑटोरिक्शा में पोस्टर लगाकर इस बात का ऐलान किया है.  

PTC NEWS की रिपोर्ट के मुताबिक अनिल ने पहले भी फ़्री ऑटो सेवा देने का ऐलान किया था. अनिल ने पुलवामा हमले के बाद ये कहा था कि अगर भारतीय सेना हमले का बदला लेती है तो वे 1 महीने तक मुफ़्त में चंडीगढ़ के लोगों को ऑटो सेवा देंगे. एयर स्ट्राइक के बाद अनिल ने ऐसा किया भी. 

Zee News की रिपोर्ट के मुताबिक अनिल, पंजाब के फ़ाज़िल्का अबोहर के रहने वाले हैं. अनिल गर्भवती महिलाओं, सैनिकों और घायलों से किराया नहीं लेते.


अनिल नौवीं कक्षा तक पढ़े हैं और उन्होंने बताया कि समाज सेवा करने की प्रेरणा उन्हें अपनी पत्नी से मिलती है.   

Zee News

भारत के वर्ल्ड कप के प्रदर्शन को देखकर इसकी पूरी उम्मीद है कि विराट कोह्ली की सेना वर्ल्ड कप घर ले आएगी.