चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया फ़ेज़ 1 स्थित बिग बाज़ार को शहर के ही एक Consumer Forum ने शहर के 3 निवासियों को 34,500 रुपये देने का निर्देश दिया है.


Indian Express की रिपोर्ट के मुताबिक़, सरिता कुमारी ने 4 मार्च, भरत डावर ने 20 मार्च और गुरप्रीत सिंह ने 2 अप्रैल को इंडस्ट्रियल एरिया फ़ेज़ 1 स्थित बिग बाज़ार से सामान ख़रीदा था. इन तीनों का आरोप था कि जब वे बिलिंग काउंटर पर पहुंचे तो कैशियर ने उनसे कैरी बैग के 18 रुपये लिए.  

Amar Ujala

इन तीनों कहना था कि कैरी बैग की क़ीमत के बारे में कुछ नहीं लिखा था और तीनों ने ही Consumer Forum में अलग-अलग शिकायत दर्ज की.


अपनी सफ़ाई में बिग बाज़ार ने कहा कि तीनों से ही सही दाम लिया गया है और स्टोर में भी दाम लिखे थे. तीनों से कैशियर ने पूछ कर ही टोटल बिल में कैरी बैग जोड़ा था.  

Infiniti Mall

स्टोर ने ये भी कहा कि वो कमर्शियली बैग्स नहीं बेच रहे और वो इसकी क़ीमत का सिर्फ़ एक हिस्सा ही कस्टमर्स से ले रहे हैं. स्टोर का ये भी कहना था कि उन कपड़ों की क़ीमत 18 रुपये से ज़्यादा थी.


इस स्टोर को पहले भी 2 कस्टमर्स से कैरी बैग के 18 रुपये लेने की वजह से जुर्माना हो चुका है.