चंडीगढ़ से ट्रैफ़िक पुलिस की एक महिला कॉन्स्टेबल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में महिला कॉन्स्टेबल अपने दुधमुहें बच्चे को गोद में लेकर ड्यूटी करते नज़र आ रही है. महिला कॉन्स्टेबल का नाम प्रिंयका है और वो सेक्टर 24 के चौराहे पर एक हाथ में बच्चे को लेकर ट्रैफ़िक मैनेज करते हुए नज़र आ रही हैं.

इस वीडियो के इंटरनेट पर सर्कुलेट होने के बाद कुछ लोग जहां फ़र्ज़ निभाने को लेकर महिला कॉन्स्टेबल की तारीफ़ कर रहे हैं तो कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इस चीज़ को ग्लोरीफ़ाई करने वालों को लताड़ लगा रहे हैं. साथ ही, पुलिस विभाग पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं.
बहस इस बात को लेकर है कि एक महिला को इस तरह काम करने पर मजबूर क्यों होना पड़ रहा है? वहीं, इस तरह की चीज़ का विरोध करने की जगह लोग इसे ग्लोरीफ़ाई कर रहे हैं. जेंडर इन्सेंसिटिव इंस्टीट्यूशन को भी लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं, जिसके चलते एक महिला को संसाधनों के अभाव में एकसाथ दो काम करने पर मजबूर होना पड़ रहा है.
आप यहां दोनों ही तरह के ट्वीट्स देख सकते हैं.
#जज्बे को सलाम: चंडीगढ़ में अपने एक साल के बच्चे को गोद में लेकर ट्रैफिक संभालती है
— Shaily Tiwari 🌺 (@Shaily34526779) March 7, 2021
कॉन्स्टेबल प्रियंका •• pic.twitter.com/E1Ak1NG2SN
Chandigarh Police Constable Priyanka Controlling the traffic with her baby in her arms at Sector 23-24 Intersection.
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) March 5, 2021
Hats off to the Spirit 🙏 @ssptfcchd pic.twitter.com/UoRGbH5d8q
👏🏽👏🏽👏🏽😍😍😍 https://t.co/EW0Ukjuepl
— Swara Bhasker (@ReallySwara) March 6, 2021
चंडीगढ़ पुलिस कांस्टेबल प्रियंका अपने नवजात शिशु को गोद में लिए यातायात नियंत्रित करती हुई।
— Kamal Bhandari (@bhandarik) March 7, 2021
इस माँ को सलाम 🙏 pic.twitter.com/meaWaBZOwh
इसपर रोया जाए या गर्व ही करना है?
— Laxmi Singh (@LaxmiSingh_1) March 7, 2021
एक महिला कांस्टेबल अपने दूधमुंहे बच्चे के साथ ट्रेफिक की ड्यूटी संभाल रही।#चंडीगढ़ pic.twitter.com/I8UJslzzvU
यह वाक़ई पीड़ादायक है, #चंडीगढ़_प्रशासन से अनुरोध है इस #माँ को अपने नवजात को पालने के लिए #मातृत्व अवकाश दिया जाए#WomansDay #CelebratingWomen@NCWIndia @sharmarekha @SChaudharyINC @AmritaDhawan1 @sushmitadevinc @priyankagandhi @DgpChdPolice @PMOIndia @ChandigarhPMC @ssptfcchd https://t.co/Hcu3Jn2JZL
— Abha Chaudhary (@AbhaChaudharyUP) March 7, 2021
Chandigarh Police @DgpChdPolice should rather inquire why did she have to bring the baby on duty under such harsh & dangerous circumstances. This is not matter of “spirit” but shame that we can’t provide child care facilities to our men and women on duty. https://t.co/eNhaauTu79
— Yo Yo Funny Singh (@moronhumor) March 6, 2021
This trend of taking small babies to duty place need to be discouraged. Traffic duty while holding the child may look good on social media but its clearly unsafe for the child.
— Arun Bothra (@arunbothra) March 6, 2021
Police in every state has large number of women personnel now. We need crèches. Not this bravado. https://t.co/5cF0C8Bu5W
Sorry but this is a misplaced sense of duty. A baby in the arms of a traffic policewoman in the middle of busy traffic is bad and irresponsible parenting. It’s dangerous!
— Junaid Azim Mattu (@Junaid_Mattu) March 6, 2021
There should be complimentary daycare for children by the departments. That should be the goal. Not this. https://t.co/4MocRENObu
Oh bullshit! Please. This woman should have access to a crèche and proper child care while she is on duty. Her State Govt should be ashamed for not providing it. Don’t glorify helplessness & exploitation. It forces women to subject themselves & their kids to such dangers. https://t.co/BvPMnyMEok
— Mona Ambegaonkar (@MonaAmbegaonkar) March 6, 2021
इस वीडियो के बाद लोग चाइल्ड केयर फ़ैसलिटी जैसी सुविधाओं के अभाव पर सवाल खड़े कर रहे हैं, जिनके चलते एक महिला को अपने परिवार और कैरियर के बीच में एक को चुनने को मजबूर होना पड़ता है. बहुत से लोगों ने महिला पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए डेकेयर और क्रेच सुविधा का इंतज़ाम करने की भी वक़ालत की है.
महिला कॉन्स्टेबल के ख़िलाफ़ होगी विभागीय जांच
अधिकारियों का कहना है कि विभाग ने पुलिस लाइन में क्रेच की सुविधा उपलब्ध कराई है और कर्मचारी ज़रूरत पड़ने पर अपने बच्चों को यहां छोड़ सकते हैं.
आपकी इस मामले पर क्या राय है, हमें कमंट्स में बताएं.