भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के चीफ़ के सिवन ने कहा कि चंद्रयान 2 की कहानी ख़त्म नहीं हुई है और भविष्य में इसरो फिर से चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ़्ट लैंडिंग की कोशिश की जाएगी.
रिपोर्ट्स के अनुसार सिवन ने कहा कि आने वाले कुछ महीनों में कई सैटेलाइट लॉन्च की प्लानिंग है.
ADVERTISEMENT

IIT Delhi के गोल्डन जुबली कॉन्वोकेशन में सिवन ने कहा,
आप सब ने चंद्रयान 2 मिशन के बारे में सुना होगा. तकनीकी स्तर पर हां हम सॉफ़्ट लैंडिंग नहीं कर पाए पर चंद्रमा की सतह के 300 मीटर ऊपर तक सबकुछ ठीक से काम किया. सबकुछ ठीक करने के लिए बहुत बहुमूल्य डेटा हमारे पास है. मैं आपको यक़ीन दिलाता हूं कि इसरो अपने सारे अनुभव, ज्ञान, Technical Prowess से सबकुछ ठीक करेगा और भविष्य में सॉफ़्ट लैंडिंग करवाएगा.
ADVERTISEMENT

सिवन ने सूर्य मिशन पर बात करते हुए कहा,
चंद्रयान 2 कहानी का अंत नहीं है. हमारा आदित्य एल1 सोलर मिशन, ह्युमन स्पेसफ़्लाइट प्रोग्राम सबकुछ ट्रैक पर है. दिसंबर या जनवरी में एसएसएलवी अपनी पहली उड़ान भरेगा. 200 टन के Semi-Cryo Engine की टेस्टिंग कुछ दिनों में की जाएगी. फ़ोन पर NAVIC सिग्नल्स दिलाने पर काम हो रहा है जिससे सामाजिक ज़रूरतों के लिए कई एप्स को विकसित करने में मदद मिलेगी.
हमें इसरो के वैज्ञानिकों पर गर्व है और हमें उम्मीद है कि इसरो आने वाले मिशन में ज़रूर सफ़ल होगी.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़