35 यात्रियों वाली बस अचनाक नीचे की ओर धंसने लगी. ड्राइवर को लगा कि बस में पंचर है, पर जितनी देर में उसने ये सोचा, बस ज़मीन में आधी घुस चुकी थी.

Thenewsminute

बस के आगे एक कार ज़मीन के अंदर जा चुकी थी. ये देखने में कोई फ़िल्मी सीन-सा था. ये घटना बीते रविवार को चेन्नई के अन्ना सलाई इलाके में हुई थी. बताया जा रहा है कि ये गड्ढा मेट्रो कार्य की वजह से हुआ है. इस घटना के एक किलोमीटर दूर ,चेन्नई मेट्रो रेल का सुरंग बनाने का कार्य चल रहा था. अच्छी बात ये है कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई. कार ड्राइवर तुरंत कार से कूद गया और बस के सभी यात्री भी सुरक्षित बाहर आ गए.

Twitter

तमिलनाडु से वित्त मंत्री, डी. जयाकुमार ने बताया कि- 

आम तौर पर Metro सुरंग की खुदाई से पहले मिट्टी की जांच होती है. इस घटना से सीख ली जाएगी और आगे से ऐसी घटना न हो, इसका ध्यान दिया जाएगा.

घटना स्थल पर लोग हमेशा की तरह मोबाइल वीडियो और सेल्फ़ी लेते दिखे!  

Article Source- PTI