सुप्रीम कोर्ट के चीफ़ जस्टिस शरद अरविंद बोबडे फ़िलहाल अपने घर नागपुर में हैं और यहीं से सारे मामलों की सुनवाई कर रहे हैं. बोबडे अपने करियर में देश के लिए कई महत्वपूर्ण मामलों पर काम किया है.

जिन 5 जजों की पीठ ने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद ज़मीन विवाद मामले में अपना ऐतिहासिक फ़ैसला सुनाया था, उनमें बोबडे भी थे. साथ ही जस्टिस बोबडे निजता का अधिकार और प्रदूषण के चलते दिल्ली-NCR में पटाखों की बिक्री पर रोक जैसे हम फ़ैसले में शामिल रहे.
जस्टिस बोबडे को फोटॉग्राफ़ी, क्रिकेट, पढ़ने के साथ साथ बाइक्स का भी शौक है. रविवार को बोबडे जब मॉर्निंग वॉक पर निकले तो उन्हें हार्ले डेविडसन दिखाई दी. बस फिर क्या था जस्टिस बोबडे से रहा नहीं गया और वो बाइक के पास पहुंच गए. पास मौजूद लोगों ने उनकी बाइक के साथ तस्वीरें ले लीं जो तेज़ी से वायरल होने लगीं.
Chief Justice of India SA Bobde trying out Harley Davidson. (Harley Davidson Limited edition CVO 2020) @harleydavidson #SupremeCourt pic.twitter.com/6bDv0g4n2P
— Bar & Bench (@barandbench) June 28, 2020
जैसे जैसे ये तस्वीरें वायरल हुईं लोगों ने सवाल पूछने भी शुरू कर दिए. दरअसल तस्वीर में दिख रहे आसपास के सभी लोगों ने कोरोना के चलते मास्क पहना है मगर जस्टिस बोबडे बिना मास्क के नज़र आ रहे हैं.
@SCofIndia, doesn’t the CJI know that he is equally (if not more) susceptible to Covid-19?
— sam singh (@samsinghamjax) June 28, 2020
He is without a face mask ?
— SwarupKDeyChoudhury 🇮🇳 (@swarupkdc) June 28, 2020
पिछले साल एक बाइक की टेस्ट-ड्राइव करते वक़्त जस्टिस बोबडे को चोट लग गयी थी. वो बाइक से गिर गए थे और उसके टखने में फ्रैक्चर हो गया था.