इंडियाज़ बेस्ट ड्रामेबाज़, संकटमोचन हनुमान, ससुराल सिमर का, खिड़की, बालवीर आदि सीरियल्स में काम कर चुके 14 वर्षीय बाल कलाकार शिवलेख सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई. 

IBC24

इंडियाज़ बेस्ट ड्रामेबाज़, संकटमोचन हनुमान, ससुराल सिमर का, खिड़की, बालवीर आदि सीरियल्स में काम कर चुके 14 वर्षीय बाल कलाकार शिवलेख सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई. 

IBC24

शिवलेख धरसींवा थाना क्षेत्र के देवरी गांव के पास ये दुर्घटना हुई. इसमें तीन अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. 

बताया जा रहा है कि सड़क के किनारे एक ट्रॉली खड़ी थी, पीछे से शिवलेख सिंह की तेज़ रफ़्तार गाड़ी उससे जा टकराई. शिवलेख की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. 

रायपुर जिले के पुलिस अधीक्षक आरिफ़ शेख़ ने गुरुवार को मीडिया को बताया कि शिवलेख और उनके परिजन एक कार में सवार होकर बिलासपुर से रायपुर के लिए रवाना हुए थे. 

शिवलेख के परिवार के मित्र धीरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि रायपुर के कुछ स्थानीय अख़बार और समाचार चैनल में शिवलेख के साक्षात्कार का कार्यक्रम था. 

बता दें कि शिवलेख छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा ज़िले के निवासी थे और पिछले 10 सालों से काम की वजह से परिवार समेत मुंबई में ही रह रहे थे.