गोरखपुर के BRD मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से बच्चों की मौत पर लोगों के आंसू थमे भी नहीं थे कि फ़रुखाबाद में बच्चों की मौत का एक और मामला सामने आया है. ख़बरों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के फ़रुखाबाद के एक सरकारी हॉस्पिटल में पिछले एक महीने के दौरान ऑक्सीजन की कमी से 49 बच्चों की मौत हो गई है.

इस बाबत डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने जांच के आदेश दे दिए हैं, जबकि कई बड़े अधिकारियों के ख़िलाफ़ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है.ये हादसा भी गोरखपुर त्रासदी के समय ही जुलाई से अगस्त के बीच घटित हुआ था.

ये अकेले उत्तर प्रदेश में ऐसा दूसरा मामला है, जहां ऑक्सीजन की कमी की वजह से लगातार बच्चों की मौत हो रही है.

Representative Feature Image Source: NDTV